प्रदेश में 490 कोरोना मरीज केस के साथ 82 हजार के पार संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को अल्मोड़ा में एक, चमोली में 24, चम्पावत में छह, देहरादून में 202, हरिद्वार में 46, नैनीताल में 79, पौड़ी गढ़वाल 23, पिथौरागढ़ में 25, रुद्रप्रयाग में 9, टिहरी में 14, यूएस नगर में 50 जबकि उत्तरकाशी जिले के 11 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
पिछले कुछ दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफे के बाद रविवार को मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई। इससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। रविवार को राज्य में कुल 490 नए मरीज मिले जबकि चार मरीजों की मौत हुई।
बागेश्वर जिले में रविवार को लम्बे समय बाद एक भी मरीज में कोरोना वायरस नहीं मिला। रविवार को दून मेडिकल कॉलेज में दो, एम्स ऋषिकेश में एक जबकि मैक्स अस्पताल में एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई।
इसके साथ ही राज्य में कुल मृतकों का आंकड़ा 1355 हो गया है। राज्य में अभी तक कुल 82429 मरीजों में कोरोना वायरस का संक्रमण हो चुका है। जिसमें से 73818 मरीज ठीक हो चुके हैं।
जबकि 6293 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। रविवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 8320 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। 9781 की रिपोर्ट आई जबकि 11 हजार से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 5.44 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 89.55 प्रतिशत चल रही है।
सर्दियों के बाद राज्य में मरीज बढ़ने की आशंका सच साबित होने लगी है। राज्य में इस सप्ताह मरीजों में संक्रमण के मामले काफी बढ़ गए हैं। पिछले दो महीनों के दौरान समाप्त हुए सप्ताह में सर्वाधिक मरीज मिले हैं।
इस दौरान संक्रमण की दर भी बढ़ी है। हालांकि रविवार को राज्य में मरीजों की संख्या कुछ कम रही लेकिन इसकी मुख्य वजह कम संख्या में सैंपलों की जांच रही।
सोशियल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटीज फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना काल के 39 वें सप्ताह के दौरान संक्रमण दर व मरीजों की संख्या बढ़ी है।
इस सप्ताह राज्य में अभी तक सर्वाधिक मरीजों की जांच हुई, 4366 नए मरीज मिले, 3134 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से घर गए जबकि 70 मरीजों की मौत हो गई।