उत्तराखंड में कोरोना के 49 मरीज, कुल पॉजिटिव केस की संख्या 96722 पहुंच गई
उत्तराखंड में कोरोना के 49 नये केस सामने आए हैं। 63 लोग ठीक भी हुए। एक्टिव केस का आंकड़ा 648 पहुंच गया है। संक्रमण दर 4.34 प्रतिशत पहुंच गई है। रिकवरी दर 96.17 प्रतिशत है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार दो केस चमोली, एक चंपावत, 23 देहरादून, 11 हरिद्वार, छह नैनीताल, एक पौड़ी, एक टिहरी, चार यूएसनगर में केस सामने आए। अब कुल पॉजिटिव केस की संख्या 96722 पहुंच गई है। 93013 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। अभी 15346 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। 15233 सैंपल शुक्रवार को जांच को भेजे गए। शुक्रवार को 6434 फ्रंट लाइन वर्कर का टीकाकरण भी हुआ। कुल 103852 का टीकाकरण हो चुका है।
कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी कोरोना संक्रमित पाए गये हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि पिछले दो तीन दिनों से उन्हें बुखार महसूस हो रहा था। जांच करवाने पर कोरोना संक्रमित पाए गये हैं। उनके संपर्क में आए लोगों से उन्होंने कोविड जांच कराने की अपील की है। फिलहाल वह होम आइसोलेशन में हैं।