पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना संक्रमण के 49 नए मरीज, 97529 पर पहुंची कुल मरीजों की संख्या

पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना संक्रमण के 49 नए मरीज, 97529 पर पहुंची कुल मरीजों की संख्या

मंगलवार को दस हजार के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे गए जबकि इतने ही मरीजों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। राज्य में संक्रमण की दर 3.92 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 96.19 पहुंच गई है। राज्य में अभी तक 93813 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और 611 का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

राज्य में मंगलवार को कोरोना के 49 नए मरीज मिले और 98 मरीज ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 97529 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी में किसी भी मरीज मे कोरोना संक्रमण नहीं पाया गया। जबकि अल्मोड़ा में एक, चंपावत में एक, देहरादून में 24, हरिद्वार में आठ, नैनीताल में पांच, पौड़ी में तीन और यूएस नगर में सात मरीजों में कोरोना संक्रमण पाया गया है।

21 हजार से अधिक ने कराया टीकाकरण

मंगलवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत कुल 21438 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही राज्य में अब टीकाकरण करने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बड़ी संख्या में लोगों के टीकाकरण के लिए आने की वजह से अब अस्पतालों में टीकाकरण सुविधाओं को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *