उत्तराखंड में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बेहड़ समेत कोरोना के 439 नए मरीज

उत्तराखंड में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बेहड़ समेत कोरोना के 439 नए मरीज

अभी तक ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 6687 हो गई है। बुधवार को चार मरीजों की मौत भी हुई जिससे कुल मौतों का आंकड़ा 140 हो गया है। राज्य के अस्पतालों में इस समय 4020 मरीज भर्ती है।

राज्य में बुधवार को कोरोना के 439 मरीज मिले। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 10886 हो गई है। 217 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।

बुधवार को अल्मोड़ा में तीन, बागेश्वर में तीन, चमोली में 21, चम्पावत में 12, देहरादून में 82, हरिद्वार में 139, नैनीताल में 28, पौडी में पांच, पिथौरागढ़ में सात, रुद्रप्रयाग में तीन, टिहरी में 17, यूएस नगर में 119 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

बुधवार को एम्स ऋषिकेश में भर्ती चार संक्रमितों की मौत भी हुई है। राज्य भर से पांच हजार से अधिक सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं। जबकि 9994 सैम्पल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

राज्य में कोरोना मरीजों के दोगुना होने की दर 22 दिन है। जबकि मरीजों के ठीक होने की दर भी गिरकर 61 प्रतिशत रह गई है। हरिद्वार में मरीजों की संख्या 500 को पार करते हुए 2571 हो गई है।  हरिद्वार और यू एस नगर जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 1100 सौ से अधिक हो गई है। संक्रमण रोकने के लिए पूरे राज्य में 486 कंटेन्मेंट जोन बनाये गए हैं।

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बेहड़ हुये कोरोना पॉजिटिव

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। उन्हें घर पर ही होम आइसोलेट किया गया है, जबकि उनकी पत्नी और बेटे की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वही पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बेहड़ के कोरोना पॉजिटिव आने से उनके संपर्क में आए लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया है।

यहां बता दें कि दो दिन पूर्व, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बेहड़ किसी काम से देहरादून गए थे। बुधवार को वे देहरादून से रुद्रपुर पहुंचे। यहां उन्हें बुखार की शिकायत होने पर वे जिला अस्पताल पहुंचे।

यहां उन्होंने अपना टेस्ट कराया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट किया। इसमें उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद उनकी पत्नी और बेटे की भी एंटीजन जांच की गई।

जिसमें दोनों लोग नेगेटिव आये। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें उनके घर पर ही आइसोलेट कर दिया है। इसके अलावा उनके आसपास की गली को सील किया गया है।

जिला नोडल अधिकारी कोरोना डॉ. अविनाश खन्ना ने बताया कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ की एंटीजन जांच की गई थी। इसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि उनकी पत्नी और बेटे की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री को होम आइसोलेट किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *