राज्य में रविवार को कोरोना के 427 नए मरीज, राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा 89645 पहुंच गया

राज्य में रविवार को कोरोना के 427 नए मरीज, राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा 89645 पहुंच गया

रविवार को एम्स ऋषिकेश में दो, हिमालयन हॉस्पिटल में एक, कैलाश अस्पताल में दो, पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में एक और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भी एक भर्ती संक्रमित की मौत हो गई। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 229 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या 81383 हो गई है।

राज्य में रविवार को कोरोना के 427 नए मरीज मिले और सात संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा 89645 पहुंच गया है। जबकि 1483 लोगों की मौत हो चुकी है।  स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को अल्मोड़ा में एक, बागेश्वर में चार, चमोली में पांच, चम्पावत में सात, देहरादून में 172, हरिद्वार में 34, नैनीताल में 106, पौड़ी में 11, पिथौरागढ़ में सात, रुद्रप्रयाग में चार, टिहरी में 24, यूएस नगर में 25, उत्तरकाशी में 27 लोगों में कोरोना वायरस की पहचान हुई है।

जबकि 5625 मरीजों का विभिन्न सरकारी, प्राइवेट अस्पतालों और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। रविवार को राज्यभर से 9210 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजा गया। 11 हजार सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि 10 हजार से अधिक सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 90.78 प्रतिशत जबकि संक्रमण दर 5.20 चल रही है।

नैनीताल एसएसपी सुनील मीणा कोरेाना संक्रमित पाए गए हैं। सांस लेने में हुई हल्की तकलीफ के बाद रविवार दोपहर उन्हें हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में भर्ती किया गया है। अस्पताल के कोविड प्रभारी और जनरल मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. परमजीत सिंह भी कोविड संक्रमित हो गए हैं।

रविवार सुबह उन्हें सांस लेने में दिक्कत महसूस होने के बाद उन्हें भी भर्ती करना पड़ा है। डॉ. परमजीत अस्पताल के कोविड प्रभारी हैं, जिन्होंने अब तक एक हजार से अधिक कोविड मरीजों का उपचार किया है। इसके अलावा राजकीय मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा की पत्नी भी संक्रमित पाई गई हैं। इसके बाद प्राचार्य के भी कोविड सैंपल लिया गया है।

मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य रहे डॉ. आरपी पुरोहित की 85 वर्षीय मां भी संक्रमण की चपेट में आ गई हैँ। एसटीएच के एमएस डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि फिलहाल सभी में शुरुआती लक्षण हैं। सभी को निगरानी में रखा गया हैं। अस्पताल में 193 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं, इसमें से करीब 80 की तबीयत काफी गंभीर बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *