उत्तराखंड में 102 मरीज मिलने से 4102 हुए संक्रमित

उत्तराखंड में 102 मरीज मिलने से 4102 हुए संक्रमित

अभी भी राज्य में 996 एक्टिव केस मौजूद हैं। कुल टेस्ट का आंकड़ा 1.02 लाख पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के शुक्रवार को जारी हुए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार एक एक पॉजिटिव केस अल्मोड़ा, चंपावत, 21 हरिद्वार, सात नैनीताल, छह पौड़ी से सामने आए।

राज्य में शुक्रवार को 120 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 46 केस यूएसनगर और 38 देहरादून से सामने आए। कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 4102 पहुंच गया है। 3021 मरीज ठीक भी हो गए हैं।

शुक्रवार को 26 मरीज ठीक भी हुए। 2806 रिपोर्ट निगेटिव आईं। 3617 सैंपल जांच को भेजे गए। अभी तक कुल 98551 सैंपल निगेटिव आ चुके हैं। 8585 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

डबलिंग रेट राज्य का 27.22 दिन पहुंच गया है। शुक्रवार को सबसे ज्यादा 680 सैंपल हरिद्वार के जांच को भेजे गए। 451 अल्मोड़ा, 63 बागेश्वर, 144 चमोली, 202 चंपावत, 418 देहरादून, 175 नैनीताल, 205 पौड़ी, 300 पिथौरागढ़, 79 रुद्रप्रयाग, 125 टिहरी, 573 यूएसनगर, 202 उत्तरकाशी के सैंपल जांच को भेजे गए।

एक मरीज की हुई मौत

यूएसनगर में एक 55 वर्ष के व्यक्ति की मौत भी हुई है। 13 जुलाई को अस्पताल लाते हुए निधन हो गया था। सैंपल लिया गया, तो उसकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई। अभी तक राज्य में कोरोना पॉजिटिव लोगों की मौत का आंकड़ा 51 पहुंच गया है।

एक हफ्ते में 7.35 प्रतिशत गिरा राज्य का रिकवरी रेट

राज्य में गुरुवार को सामने आए 199 और शुक्रवार को 120 कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने रिकवरी रेट के मामले में राज्य का आंकड़ा गड़बड़ा दिया है। 81 प्रतिशत से रिकवरी रेट गिर कर 73.65 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

बावजूद इसके अभी भी पांच जिलों में रिकवरी रेट 90 प्रतिशत बना हुआ है। अल्मोड़ा, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, टिहरी, चमोली में रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से ऊपर है। 98 प्रतिशत के साथ अल्मोड़ा सबसे टॉप पर है।

सबसे कम रिकवरी रेट यूएसनगर का 49 प्रतिशत है। शेष जिलों का रिकवरी रेट 71 से 86 प्रतिशत के बीच है। इंफेक्शन रेट 4.04 प्रतिशत पर पहुंच गया है। सबसे अधिक इंफेक्शन रेट टिहरी जिले में 9.70 प्रतिशत है।

सबसे कम 1.94 प्रतिशत चंपावत जिले में है। शेष जिलों में इंफेक्शन रेट 2.29 प्रतिशत से 5.94 प्रतिशत के बीच है। एक महीने पहले 16 जून को इंफेक्शन रेट 4.68 प्रतिशत था। टिहरी, नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर जिलों का इंफेक्शन रेट सबसे अधिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *