ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेललाइन का निर्माण कर रही कंपनी के 40 कर्मी कोरोना पॉजिटिव

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेललाइन का निर्माण कर रही कंपनी के 40 कर्मी कोरोना पॉजिटिव

कंपनी परिसर में आवश्यक सामग्री की आपूर्ति की बहाली की व्यवस्था की जा रही है। एसडीएम वैभव गुप्ता ने बताया कि पॉजिटिव लोगों की समय समय पर स्वास्थ्य जांच की जाएगी। इससे पूर्व यहां रेलवे निर्माण में जुटी एक अन्य  डीबीएल कंपनी के भी 35 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। जिसे भी पूर्व में कंटेंटमेंट जोन बना दिया गया था। लगातार कर्मियों के पॉजिटिव आने से आस पास के गांवों के लोगों में भी दहशत बनी है। गौचर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सुनील पंवार ने कहा कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए प्रशासन को सख्ती और लोगों को जागरूकता दिखानी चाहिए।

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेललाइन के निर्माण में लगी कंपनियों के कर्मचारी और श्रमिक लगातार कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं। गौचर के भटनगर अब तक दो कंपनियों के परिसर को प्रशासन ने कंटेंनमेंट जोन बना दिया गया है। लगातार कोरोना के प्रसार से आस-पास के लोगों में भी दहशत बनी है। कर्णप्रयाग के एसडीएम वैभव गुप्ता ने बताया रेल लाइन का निर्माण कर रह मेघा कंस्ट्रक्शंस के 40 कर्मियों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसके चलते मेघा कंपनी का परिसर कंटेंनमेंट जोन बना दिया गया है। यहां बैरिकेडिंग कर आवाजाही को बंद कर दिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *