राज्य में 104 मरीज मिलने से 3785 हुए संक्रमित

राज्य में 104 मरीज मिलने से 3785 हुए संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को देहरादून में सबसे अधिक 52 मरीज मिले हैं। इसके अलावा नैनीताल में 24, उत्तरकाशी में आठ, यूएस नगर में छह, पिथौरागढ़ में सात, पौड़ी में एक जबकि हरिद्वार के पांच लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

राज्य में बुधवार को कोरोना के 104 नए मरीज मिले। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 3785 हो गई है। 81 मरीज इलाज के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए। अभी तक ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या 2948 पहुंच गई है। 754 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

देहरादून में मिले कुल कोरोना मरीजों में से 25 पहले से संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोग हैं। 13 की ट्रेवल हिस्ट्री का अभी तक पता नहीं चल पाया है जबकि 14 प्रवासी व्यक्ति शामिल हैं। राज्य में अभी तक 102529 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं।

जिसमें से 89212 लोगों को नेगेटिव पाया गया है। 3785 को पॉजिटिव पाया गया है जबकि 6924 सैंपलों की जांच रिपोर्ट अभी तक आना बाकी है। बुधवार को राज्यभर से अभी तक के सर्वाधिक 2985 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

जिसमें से यूएस नगर से 521, हरिद्वार से 462, देहरादून से 380, चम्पावत से 206, अल्मोड़ा से 261 और पिथौरागढ़ के 312 सैंपल शामिल हैं। राज्य में कोरोना मरीजों के दोगुना होने की दर घटकर 32 दिन रह गई है। संक्रमण दर चार प्रतिशत जबकि रिकवरी रेट 77 प्रतिशत के करीब चल रहा है। राज्य में कुल 85 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

देहरादून में 936 पहुंचा आंकड़ा 

देहरादून जिले में बुधवार को 52 नए मरीज मिलने के साथ ही जिले के कुल मरीजों की संख्या 936 हो गई है। इसमें 188 मरीज जिले के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। हरिद्वार का आंकड़ा भी बुधवार को चार सौ के पार पहुंच गया।

जिले में कुल 404 मरीज हो गए हैं। जिसमें से 90 अस्पतालों में भर्ती हैं। नैनीताल जिले में मरीजों की संख्या बुधवार को छह सौ के पार पहुंच गई। जिले में कुल 607 मरीज हो गए हैं।

इसमें से 149 अस्पतालों में भर्ती हैं। सबसे कम एक्टिव केस रुद्रप्रयाग जिले में हैं। रुद्रप्रयाग में एक, बागेश्वर में दो जबकि चमोली में भी सिर्फ दो मरीज भर्ती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *