उत्तराखंड में कोरोना के 37 नए मरीज, 2984 हुए संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को नैनीताल में 17, यूएस नगर में 16, अल्मोडा में एक, देहरादून में एक, पौड़ी में एक और पिथौरागढ़ के एक मरीज में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं।
उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना के 33 नए मरीज मिले। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 2984 हो गई है। 88 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए। अभी तक ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 2405 पहुंच गई है।
इन सभी मरीजों को अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बुलेटिन के अनुसार अभी तक पूरे राज्य से कुल 72104 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिसमें से 60555 नेगेटिव और 2984 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं।
जबकि 5968 मरीजों की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है। गुरुवार को कुल 1143 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिसमें 536 अकेले पौड़ी जिले से हैं। यूएस नगर और देहरादून जिलों से भी दो सौ से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
दून अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हो गई। इसके साथ ही राज्य में अभी तक मरने वाले संक्रमितों की संख्या 42 हो गई है। राज्य में मरीजों के दोगुना होने की दर 57 दिन चल रही है।
जबकि रिकवरी रेट 80 प्रतिशत हो गया है। राज्य के अस्पतालों में अब महज 510 मरीज ही भर्ती रह गए हैं। कंटेनमेंट जोन की संख्या घटकर 92 हो गई है।