78 मरीज मिलने से 3686 हुए संक्रमित, 50 पहुंचा मृतकों का आंकड़ा

78 मरीज मिलने से 3686 हुए संक्रमित, 50 पहुंचा मृतकों का आंकड़ा

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को यूएस नगर में 34, हरिद्वार में 22, देहरादून में 12, टिहरी में पांच, पौड़ी में तीन और उत्तरकाशी के दो मरीजों में कोरोनो वायरस की पुष्टि हुई है।

राज्य में मंगलवार को कोरोना के 78 नए मरीज मिले। इसके साथ ही अभी तक राज्य में मिले कोरोना मरीजों की संख्या 3686 हो गई है। 11 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। कुल 2687 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं।

राज्य में अभी तक कुल 98878 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। जिसमें से 86747 मरीज नेगेटिव, 3686 पॉजिटिव जबकि 5837 मरीजों की रिपोर्ट आना बाकी है।

मंगलवार को लैब से कुल 1893 सैंपल की रिपोर्ट आई जिसमें से 78 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। राज्य के विभिन्न जिलों से मंगलवार को सर्वाधिक 2595 सैंपल जांच के लिए भेजे गए।

सबसे अधिक 403 सैंपल यूएस नगर जिले से, देहरादून से 253, पिथौरागढ़ से 305, हरिद्वार से 365 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। राज्य में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 77 प्रतिशत, संक्रमण दर चार प्रतिशत जबकि मरीजों के दोगुना होने की दर 36 दिन के करीब है।

50 पहुंची मृतकों की संख्या 

राज्य में अभी तक कुल 50 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती रही एक 37 वर्षीय महिला की 13 जुलाई को मौत हो गई थी।

मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। राज्य में कोरोना का पहला मरीज 15 मार्च को मिला था और तब से लेकर अभी तक कुल 3686 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जबकि इलाज के दौरान व घर पर कुल 50 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।

यूएस नगर में तेजी से बढ़ रहे मरीज

पिछले कुछ दिनों में यूएस नगर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में खासी तेजी आई है। पिछले एक सप्ताह के दौरान राज्य में हर मिल रहे कोरोना मरीजों में से अधिकांश मरीज यूएस नगर जिले के ही हैं।

यूएस नगर में अभी तक कुल 528 मरीज मिल चुके हैं। जिसमें से 271 इजाल के बाद ठीक हो चुके हैं। जबकि 254 का अभी भी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

देहरादून जिले में कुल 889 मरीज मिल चुके हैं।  इसमें से 666 ठीक हो गए जबकि 173 का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। हरिद्वार जिले में मरीजों की संख्या 399 हो गई है। इसमें से 305 ठीक हो गए हैं। जबकि 86 मरीज अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *