उत्तराखंड में कोरोना के 365 नए मामले, प्रदेश में अब तक 49248 लोग संक्रमित हो चुके हैं

उत्तराखंड में कोरोना के 365 नए मामले, प्रदेश में अब तक 49248 लोग संक्रमित हो चुके हैं

राज्य के मुख्य सचिव ओमप्रकाश आइसोलेट हो गए हैं। इधर, आइसीएमआर द्वारा किए जा रहे डाटा मिलान के कारण ऊधमसिंह नगर, टिहरी गढ़वाल व चंपावत में 117 मामले रिकॉर्ड से कम हुए हैं। यह सभी मामले उत्तराखंड के साथ ही अन्य जगह भी रिपोर्ट हुए हैं।

सितंबर के सितम के बाद अक्टूबर का पहला दिन उत्तराखंड के लिए सुकूनभरा रहा। गुरुवार को कोरोना के 365 नए मामले मिले हैं। प्रदेश में 42 दिन बाद एक दिन में इतने कम मामले आए हैं। इससे पहले 19 अगस्त को 264 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। एक अच्छी बात ये भी है कि नए मामलों की तुलना में दो गुना से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं। एक कर्मचारी के संक्रमित मिलने के बाद मुख्य सचिव कार्यालय बंद कर दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी व निजी लैब से 8141 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 7776 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में 62 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं ऊधमसिंह नगर में 53, नैनीताल में 50 व हरिद्वार में 44 लोग संक्रमित पाए गए। प्रदेश में अब तक 49248 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 39836 लोग ठीक हो गए हैं। वर्तमान में 8542 एक्टिव केस हैं, जबकि 243 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।

संक्रमण के लिहाज से भले ही कभी कबार सुकून मिल रहा है, पर मौत का आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ है। गुरुवार को भी प्रदेश में 13 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक कुल 627 मरीजों की मौत हो चुकी है।

प्रदेश में रिकवरी की रफ्तार अब लगातार बढ़ रही है। गुरुवार को भी विभिन्न अस्पतालों व कोविड-केयर सेंटर से 801 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। इनमें 216 देहरादून, 207 ऊधमसिंह नगर, 106 हरिद्वार, 62 नैनीताल, 46 चंपावत, 33 अल्मोड़ा, 32 पौड़ी, 26 उत्तरकाशी, 22 पिथौरागढ़, 21 रुद्रप्रयाग, 18 चमोली व 12 मरीज बागेश्वर से हैं। जिसके बाद रिकवरी दर 80.89 पहुंच गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *