शनिवार को मिले 359 नए संक्रमित, प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 60 हजार पार

शनिवार को मिले 359 नए संक्रमित, प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 60 हजार पार

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को 12303 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून जिले में सबसे अधिक 90 कोरोना मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 63, नैनीताल में 48, चमोली में 31, पौड़ी में 24, उत्तरकाशी में 20, ऊधमसिंह नगर में 18, अल्मोड़ा में 18, रुद्रप्रयाग में 13, पिथौरागढ़ में 13, बागेश्वर में 12, टिहरी में सात और चंपावत जिले में दो कोरोनो संक्रमित मामले मिले हैं।

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 60 हजार पार हो गया है। बीते 24 घंटे में पांच मरीजों की मौत हुई और 359 नए संक्रमित मिले हैं। 451 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। कुल संक्रमितों की संख्या 60155 हो गई है।

प्रदेश में पांच मरीजों की मौत हुई है। इसमें एम्स ऋषिकेश में एक, हिमालयन हास्पिटल में एक, महंत इंद्रेश हास्पिटल में एक, एचएनबी बेस हास्पिटल में एक, विनय विशाल हेल्थ केयर हास्पिटल हरिद्वार में एक मरीज ने दमतोड़ा है। मरने वाले मरीजों की संख्या 984 हो गई है। वहीं, 451 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिला कर अब तक 54169 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

बाहरी जायरीन कोविड रिपोर्ट लेकर ही उर्स में करें शिरकत

पिरान कलियर में साबिर पाक के सालाना उर्स में खानकाह फैजान-ए-वाहिद के गद्दीनशीन सैय्यद फरीद आलम जैदी साबरी ने उर्स में आने वाले जायरीनों से अपील की है कि वह कोविड के नियमों को ध्यान में रखते हुए ही उर्स में शामिल हों। कोविड रिपोर्ट के साथ और शारीरिक दूरी का पालन करते हुए साबिर पाक के उर्स में शिरकत करें।

साबिर पाक का 752वां सालाना उर्स मेंहदी डोरी की रस्म के साथ शुरू हो गया है। 29 व 30 अक्तूबर को उर्स की छोटी रोशनी और बड़ी रोशनी होगी, जिसमें दूरदराज से अकीदतमंद हिस्सा लेंगे। इस बार कोविड के चलते उर्स संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है।

जिसमें आने वाले जायरीनों को कोविड रिपोर्ट के साथ शारीरिक दूरी, मास्क व अन्य नियमों का पालन करना अनिवार्य किया गया है। इसी के चलते पिरान कलियर स्थित खानकाह फैजान-ए-वाहिद के गद्दीनशीन सैय्यद फरीद आलम जैदी साबरी ने भी उर्स में आने वाले जायरीनों से अपील की है।

अनिवार्य के स्थान पर स्वैच्छिक कोरोना जांच की मांग

रुड़की में उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज को ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों के कोरोना टैस्ट को प्रत्येक माह अनिवार्य के स्थान के स्वैच्छिक कराने की मांग की है। पदाधिकारियों का कहना है कि शिक्षकों के द्वारा पब्लिक डिलिंग नहीं की जा रही है। लिहाजा कोरोना टैस्ट की अनिवार्यता से मुक्त किया जाए।

पिछले दिनों जिलाधिकारी ने आदेश जारी किए थे कि सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों की प्रत्येक माह अनिवार्य कोरोना जांच कराई जाए। ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके। इसके बाद से अधिकारियों और कर्मचारियों का कोरोना टैस्ट कराया जा रहा है। ज्ञापन देने वालो में जिलाध्यक्ष अशोक चौहान, जिला महामंत्री जितेंद्र चौधरी, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *