देहरादून से टिहरी झील तक बनेगी 35 किमी लंबी डबल लेन टनल

देहरादून से टिहरी झील तक बनेगी 35 किमी लंबी डबल लेन टनल

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान नितिन गडकरी ने इस परियोजना को जल्द मंजूरी देने का आश्वासन दिया।

देहरादून से टिहरी झील के लिए 35 किमी लम्बी डबल लेन टनल बनाई जाएगी। इसके बन जाने के बाद दून से टिहरी का सफर तय करने में एक घंटा से भी कम समय लगेगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में देहरादून से टिहरी झील की दूरी 105 किमी के करीब है और पहाड़ी रास्ता होने की वजह से इस दूरी को तय करने में  साढ़े तीन घंटे लगते हैं। उन्होंने कहा कि टिहरी झील तक पर्यटकों की पहुंच बढ़ाने के लिए डबल लेन टनल का प्रस्ताव है जिससे देहरादून से टिहरी झील की दूरी काफी कम हो जाएगी।

सड़क परियोजनाओं के लिए 1300 करोड़ मिलेंगे

केंद्र सरकार राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग और सड़क परियोजनाओं के निर्माण के लिए 1300 करोड़ की सहायता देगी। इसके अलावा रोपवे और केबिल कार प्रोजेक्ट के लिए भी बजट मंजूर किया जाएगा।  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को यह आश्वासन दिया है। बुधवार को नई दिल्ली में दोनों के बीच हुई मुलाकात के दौरान राज्य की विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा की गई। गडकरी ने कहा कि उत्तराखंड में नए राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए 1000 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। केन्द्रीय सड़क अवस्थापना निधि में भी राज्य को 300 करोड़ रुपये अतिरिक्त मिलेंगे। धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और केन्द्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री के सहयोग से पिछले चार सालों में राज्य में कनेक्टिविटी के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम हुए हैं।

देहरादून से टिहरी झील के बीच प्रस्तावित डबल लेन टनल का निर्माण देहरादून में राजपुर से टिहरी के कोटी कॉलोनी तक होगा। प्रमुख सचिव लोनिवि आरके सुधांशु ने बताया कि अभी योजना का मोटा खाका खींचा गया है। जल्द इसमें डिटेल सर्वे कराया जाएगा। इसके बाद ही टनल से दून से टिहरी की वास्तविक दूरी का पता चल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *