उत्तराखंड में कोरोना के 34 नए मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या पहुंची 2725
प्रदेश के कुमाऊं मंडल के यूएस नगर में 13 मरीज सामने आए हैं, जबकि राजधानी देहरादून में 04 और चमोली में 02 व चंपावत जिले में 01 मरीज मिला है।
उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना के 34 नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब वायरस पीड़ितों की संख्या बढ़कर 2725 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में मिले 34 नए मरीजों में से सबसे ज्यादा 14 मरीज नैनीताल जिले में मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग अब संक्रमितों के संपर्क में आए संदिग्ध मरीजों की पहचान करने में जुट गया है। संदिग्ध मरीजों की पहचान कर उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा।
चिंता की बात है कि प्रदेश में अब तक 37 मरीजों ने वायरस के आगे दम तोड़ दिया है। लेकिन राहत की बात है कि 64 मरीजों ने आज वायरस को हराकर स्वस्थ्य होकर घर चले गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग को आज 1718 संदिग्ध मरीजों के सैंपल रिपोर्ट मिली है जो नेगेटिव आई है। विभाग ने आज 1293 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं।
उत्तराखंड में कोरोना के 878 एक्टिव मरीज हैं जिनका स्वास्थ्य विभाग के विशेष डॉक्टर्स की देख-रेख में इलाज चल रहा है। प्रदेश में अबतक 1822 कोरोना मरीजों ने वायरस से जंग जीत ली है।