कोरोना विश्व में तेजी के साथ फैल कर लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। मनुष्य जाति के साथ ही कोरोना ने अब जानवरों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। अमेरिका के न्यूयार्क शहर में एक बाघिन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दुनिया भर में हड़कंप मच गया है। अब राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क प्रशासन भी सतर्क हो गया है।
अमेरिका के न्यूयार्क शहर में एक बाघिन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राजाजी टाइगर रिजर्व ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही पार्क प्रशासन ने आबादी क्षेत्र से लगी 30 किलोमीटर की सीमा को अति संवेदनशील घोषित किया है। सीमा पर सतर्कता बढ़ाते हुए फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है।
पार्क प्रशासन की ओर से रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। हरिद्वार और देहरादून में आबादी क्षेत्र से लगी करीब 30 किलोमीटर की सीमा को चिह्नित कर अति संवेदनशील घोषित किया गया है, ताकि यहां से होने वाले लोगों की अवैध आवाजाही को पूर्ण रूप से रोका जा सके। इसके साथ ही पार्क की संपूर्ण सीमा को पूर्ण रूप से सील करते हुए कर्मचारियों द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है।
पार्क के अधिकारी भी नियमित रूप से पार्क की सीमा पर गश्त कर रहे हैं। ताकि आबादी क्षेत्र से लगे किसी भी गांव का कोई भी व्यक्ति, वन गुुर्जर, तस्कर, लकड़ी बीनने वाली महिलाएं आदि कोई भी पार्क में न घुस सके।