51कोरोना के नए मरीज मिलने से 2881 हुए सुक्रमित
ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 2231 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को यूएस नगर में 28, देहरादून में 12, बागेश्वर में दो, चमोली में एक, चम्पावत में एक, नैनीताल में चार, पौड़ी में एक, उत्तरकाशी के दो मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना के 51 नए मरीज मिले। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 2881 हो गई है। 120 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया।
राज्य में अभी तक कुल 69024 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। जिसमें से 57862 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 2881 पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि 5709 मरीजों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
राज्य के अस्पतालों से मंगलवार को कुल 120 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। अब अस्पतालों में सिर्फ 582 मरीज इलाज के लिए भर्ती हैं।
हरिद्वार से 50, देहरादून से 25 जबकि टिहरी जिले से 28 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कोरोना मरीजों के दोगुना होने की दर 48 दिन है।
रिकवरी रेट 77 प्रतिशत से अधिक जा पहुंचा है और संक्रमण दर 4.74 है। राज्य में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कुल 100 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
एक दिन में दो हजार सैंपल की जांच
मंगलवार को राज्य भर से कुल 2193 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। राज्य में एक दिन में जांच के लिए भेजे गए सैंपलों की यह सर्वाधिक संख्या है।
सबसे अधिक 860 सैंपल पौड़ी जिले से जांच के लिए भेजे गए हैं। जबकि यूएस नगर से 288, देहरादून से 258, हरिद्वार से 172 और चम्पावत से 120 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
इधर सोशियल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटीज फाउंडेशन की ओर से मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अभी तक कुल 60743 मरीजों की जांच में से 39 प्रतिशत सैंपलों की जांच 78 दिनों में यानी 15 मार्च से 31 मई तक हुई।
जबकि अकेले जून के महीने में 61 प्रतिशत जांचें हुई हैं। यानी 1 से 30 जून के बीच कुल 37291 मरीजों की सैंपल जांच हुई है। एक महीने के दौरान राज्य में कोरोना जांच में खासी तेजी आई है।
मंगलवार को कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत भी हुई है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती दो मरीजों की मौत हो गई।
इसमें एक महिला जबकि एक पुरुष शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार मरीज के मौत के कारणों के बारे में अभी अस्पताल से पूरी रिपोर्ट का इंतजार है। राज्य में अभी तक कुल 41 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।