उत्तराखंड में त्यूणी से मलेथा तक 250 करोड़ से बनेगी डबल लेन सड़क
ऑल वेदर रोड के बंद होने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए सरकार ऑल वेदर रोड का विकल्प के तौर पर त्यूणी से मलेथा तक सड़क बनाने जा रही है। लोक निर्माण विभाग ने हाल में इस सड़क का सर्वे कराया था। अब डीपीआर की तैयारी शुरू कर दी गई है।
राज्य में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने और ऑलवेदर रोड का विकल्प तैयार करने के लिए देहरादून जिले के त्यूणी से टिहरी के मलेथा तक 311 किमी लम्बी डबल लेन रोड बनेगी। इस परियोजना के तहत मौजूदा सड़कों को ही डबल लेन किया जाएगा।
यह होगा सड़क का रूट
त्यूणी से चकराता, चकराता से मसूरी, मसूरी से चम्बा, चम्बा से टिहरी बांध होते हुए गडोलिया और गडोलिया से पौखाल होते हुए श्रीनगर के पास मलेथा।
कई सुरंग और पुल बनेंगे
परियोजना के तहत मसूरी में पांच किमी. लम्बी सुरंग बनाकर जाम से मुक्ति दिलाई जाएगी। अन्य स्थानों पर भी टनल और पुलों की संभावना तलाशी जा रही है ताकि सड़क को चौड़ा करने के साथ ही दूरी भी कम की जा सकेगी। इस परियोजना का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग के तहत होगा।
जौलजीवी से आगे भी डबल लेन बनेगी
टनकपुर जौलजीवी सड़क के निर्माण की प्रमुख अड़चन दूर होने के बाद अब सरकार ने जौलजीवी से 33 किमी आगे तक डबल लेन सड़क बनाने का निर्णय लिया है। राज्य की इस बारे में केंद्र सरकार से बात हो चुकी है। और केंद्र ने प्रस्ताव तैयार कर भेजने को कहा है। इस सड़क के बनने पर 250 करोड़ खर्च होने का अनुमान है। सचिव लोनिवि ने बताया कि जल्द इसका प्रस्ताव केंद्र को भेजा जा रहा है।