उत्तराखंड में 57 कोरोना के मरीज मिलने से 2401 हुए संक्रमित

उत्तराखंड में 57 कोरोना के मरीज मिलने से 2401 हुए संक्रमित

अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि सोमवार को अल्मोडा में 11, हरिद्वार में 17, पौड़ी में 10, देहरादून में एक, नैनीताल में दो, टिहरी में एक और यूएस नगर के 15 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

राज्य में सोमवार को कोरोना के 57 नए मरीज मिले। जिससे कुल मरीजों की संख्या 2401 हो गई है। 11 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अभी तक कुल 1511 मरीज ठीक हो गए हैं। जबकि 848 का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 56724 सैंपलों को जांच के लिए भेजा जा चुका है जिसमें से 47852 सैंपल नेगेटिव जबकि 2401 में कोरोना वायरस पाया गया है।

3999 सैंपल की रिपोर्ट अभी लैब से आना बाकी है। सोमवार को कुल 769 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं जिसमें से देहरादून से 215, नैनीताल से 111, यूएस नगर के 93 सैंपल शामिल हैं।

टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली और चम्पावत से सोमवार को एक भी सैंपल जांच के लिए नहीं भेजा गया। राज्य में कोरोना मरीजों के दोगुना होने की दर 23 दिन हो गई है।

संक्रमण दर पौने चार प्रतिशत जबकि रिकवरी रेट 63 प्रतिशत पहुंच गया है। राज्य में कुल 106 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। जहां पर संक्रमण को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *