राजधानी में पेयजल योजनाओं के लिए 238 करोड़ हुए मंजूर, अब नही होगी पेयजल की कमी
नत्थनपुर पेयजल योजना के निर्माण कार्यों को 54.77 करोड़, संचालन रखरखाव को 15.85 करोड़ मंजूर किए गए। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि इन क्षेत्रों में लम्बे समय से पेयजल की समस्या के समाधान को लेकर स्थानीय लोगों की ओर से मांग की जा रही थी। इन योजनाओं के जरिए इन क्षेत्रों में पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।
पेयजल योजनाओं के लिए सीएम त्रिवेंद्र रावत ने 238 करोड़ के बजट को मंजूरी दी। देहरादून वर्ल्ड बैंक प्रोजेक्ट गुमानीवाला पेयजल योजना के लिए 16.50 करोड़, संचालन रखरखाव को 4.81 करोड़, जीवनगढ़ पेयजल योजना के निर्माण को 48.90 करोड़ एवं संचालन व रख रखाव को 15.30 करोड़, ऋषिकेश देहात पेयजल योजना के निर्माण को 67.25 करोड़ एवं संचालन रखरखाव को 15.00 करोड़।