उत्तराखंड में 124 मरीज मिलने से 2301 हुए संक्रमित
देहरादून में सर्वाधिक 34, टिहरी जिले में 24, यूएस नगर में 12, उत्तरकाशी जिले के 15, चमोली में सात, अल्मोड़ा में 11, हरिद्वार में 5, पौड़ी में दो, बागेश्वर में पांच, नैनीताल में पांच और रुद्रप्रयाग के चार मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई है।
उत्तराखंड में कोरोना के 124 नए मरीज मिले। इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2301 हो गई है।
अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि शनिवार को लैब से कुल 1695 मरीजों की सैंपल रिपोर्ट आई जिसमें से 1571 नेगेटिव जबकि 124 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
शनिवार को विभिन्न जिलों से 1279 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिसमें से सबसे अधिक 261 देहरादून, 185 पौड़ी, 183 नैनीताल जबकि 178 सैंपल हरिद्वार जिले से जांच के लिए भेजे गए हैं।
राज्य में अभी तक कुल 54512 सैंपलों को जांच के लिए भेजा जा चुका है जिसमें से 4308 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में अभी तक 27 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
अपर सचिव ने बताया कि राज्य में कोरोना मरीजों की पहचान के लिए जांच बढ़ाने का निर्णय लिया गया है और अगले कुछ दिनों में जांच बढ़ने जा रही हैं।
99 कंटेनमेंट जोन
राज्य में कोराना संक्रमण की दर पांच प्रतिशत के बेहद करीब पहुंच गई है। शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 4.94 प्रतिशत हो गई है।
जबकि राज्य में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर लगभग 63 प्रतिशत हो गई है। कोरोना के मरीज अब 19 दिनों में दोगुना हो रहे हैं।
इधर राज्य में कंटेनमेंट जोन की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 99 हो गई है।
हरिद्वार जिले में अकेले 50 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। जबकि देहरादून जिले में 36, टिहरी में 10, यूएस नगर में दो और उत्तरकाशी में एक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
देहरादून में 600 मरीज
देहरादून जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 600 पहुंच गई है। जबकि टिहरी जिला मरीजों की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर आ गया है। टिहरी में अभी तक 370 मरीज मिल चुके हैं।
जबकि नैनीताल में 361, हरिद्वार में 255, यूएस नगर में 137 जबकि अल्मोडा में अभी तक 132 मरीज मिल चुके हैं। राज्य में सबसे कम 48 कोरोना मरीज चम्पावत जिले में हैं।