उत्तराखंड में कोरोना के 230 नए मामले, कुल संख्या हुई 9632
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को हरद्विार में 127, देहरादून में 34, यूएस नगर में 19, टिहरी में 11, नैनीताल में 16, चमोली में एक, चम्पावत में सात, पौड़ी में तीन, रुद्रप्रयाग में आठ, उत्तरकाशी के चार मरीजों में कोरोना वायरस के लक्षण मिले। बुलेटिन के अनुसार रविवार को एम्स में भर्ती तीन, दून अस्पताल में भी तीन, महंत इंद्रेश में एक जबकि हरद्विार के मेट्रो अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई।
उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के 230 नए मरीज मिले। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 9632 पहुंच गई है। विभन्नि अस्पतालों में भर्ती आठ मरीजों की मौत हो गई जबकि इलाज के बाद 171 मरीजों को डस्चिार्ज किया गया।
बुलेटिन के अनुसार राज्य में अभी तक कुल 125 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। 171 मरीज ठीक होने के बाद अस्पतालों से डस्चिार्ज किए गए। राज्य में अब ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 6134 हो गई है। जबकि 3334 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। राज्य भर से रविवार को कुल 4062 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जबकि 9744 मरीजों की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में कोरोना मरीजों के दोगुना होने की दर 23 दिन रह गई है। जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 63 प्रतिशत और कोरोना संक्रमण दर पांच प्रतिशत के करीब पहुंच गई है। राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए कंटेनमेंट जोन की संख्या 459 हो गई है।
मरीजों के मामले में हरद्विार टॉप पर
राज्य में कोरोना मरीजों के मामले में हरद्विार जिले ने देहरादून को पीछे छोड़ दिया है। हरद्विार में मरीजों की संख्या 2111 हो गई है। मरीजों के मामले में अभी तक टॉप पर चल रहा देहरादून जिला दूसरे स्थान पर आ गया है। देहरादून में मरीजों की संख्या 2031 हो गई है। यूएस नगर में 1723 जबकि नैनीताल में कुल मरीजों की संख्या 1507 पहुंच गई है। सबसे अधिक 934 एक्टिव मरीज यूएस नगर जिले में हैं।