उत्तराखंड में कोरोना के 226 नए संक्रमित मिले, राज्य में कुल मरीजों की संख्या 94691 पहुंच गई
शनिवार को एम्स ऋषिकेश में दो, चमोली जिला अस्पताल में एक जबकि हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भी एक संक्रमित की मौत हो गई। राज्य के विभिन्न अस्पतालों से कुल 272 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। जिससे ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 89454 हो गई है। जबकि 2349 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। शनिवार को राज्य से 11 हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए। 11 हजार से अधिक की ही रिपोर्ट आई और 11 हजार से कुछ अधिक सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 94.47 प्रतिशत जबकि संक्रमण दर 4.79 हो गई है।
राज्य में शनिवार को कोरोना के 226 नए मरीज मिले और चार संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 94691 पहुंच गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 1606 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को अल्मोड़ा में 14, बागेश्वर में दो, चमोली में छह, चम्पावत में दो, देहरादून में 90, हरिद्वार में 31, नैनीताल में 40, पौड़ी में दो, पिथौरागढ़ में आठ, रुद्रप्रयाग में दो, टिहरी में नौ, यूएस नगर में 18 जबकि उत्तरकाशी जिले में भी दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
बता दें कि उत्तराखंड में 33 स्वास्थ्य केंद्रों में शनिवार सुबह 10:30 बजे से कोविड 19 वैक्सीन टीकाकरण शुरू हो गया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के स्तर से तैयारी पूरी की गई थी। बड़े जिलों में चार चार केंद्रों तो छोटे जिलों में दो से तीन केंद्रों में टीकाकरण अभियान शुरू हुआ है। देहरादून, हरिद्वार, यूएसनगर, नैनीताल के स्वास्थ्य केंद्रों में चार चार जगह टीकाकरण होगा। इसके अलावा पहाड़ के दूसरे जिलों में स्वास्थ्य केंद्रों में दो से तीन जगह टीकाकरण होगा।
राज्य को मिली सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड वैक्सीन अगले छह महीनों तक खराब नहीं होगी। सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने बताया कि वैक्सीन की एक्सपायरी छह माह बाद होगी और उससे पहले ही इन सभी वैक्सीन को उपयोग कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वैक्सीन को कोल्ड स्टोर पर माइनस 25 डिग्री तक रखा जाएगा लेकिन जब बूथ पर स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा तो उस वक्त वैक्सीन के लिए 2 से आठ डिग्री के बीच का तापमान चाहिए होगा।