उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के 22 नए मरीज मिले, राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 42 हजार 161 हो गई
रविवार को सर्वाधिक पांच मरीज देहरादून जिले में मिले हैं। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, टिहरी और यूएस नगर में कोई भी मरीज नहीं मिला जबकि अन्य सभी जिलों में इससे भी कम मरीज मिले हैं। रविवार को 21 हजार से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट आई जबकि 16 हजार के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। राज्य में रविवार को संक्रमण की दर 0.10 प्रतिशत रही जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 96 प्रतिशत के करीब है।
उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के 22 नए मरीज मिले जबकि किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 42 हजार 161 हो गई है। इसमें से तीन लाख 28 हजार 153 मरीज ठीक हो गए हैं। रविवार को 45 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया जिससे अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 609 रह गई है।