उत्तराखंड में 97 नए मरीज मिलने से 1942 हुए संक्रमित

उत्तराखंड में 97 नए मरीज मिलने से 1942 हुए संक्रमित

राज्य में मंगलवार को कोरोना के 97 नए मरीज मिले। इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1942 पहुंच गई है। मंगलवार को कुल 27 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए जबकि एक और कोरोना संक्रमित की मौत से मृतकों का आंकड़ा 25 हो गया।

अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि मंगलवार को टिहरी में 14, अल्मोड़ा में 10, देहरादून में 18, हरिद्वार में 27, नैनीताल में दो, पौड़ी में 6, पिथौरागढ़ में सात, यूएस नगर में आठ और उत्तरकाशी जिले में 5 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को हल्द्वानी मेडिकल कालेज में भर्ती एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हो गई लेकिन मरीज की मौत का कारण कोराना नहीं है।

मंगलवार को राज्यभर से कुल 1244 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जबकि 4621 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। राज्य के अस्पतालों में अभी 710 मरीज भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है।

जबकि 1216 मरीज अभी तक ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 13 मरीज दूसरे राज्यों को चले गए हैं। राज्य में कोरोना मरीजों के डबल होने की दर 25 दिन के करीब हो गई है।

जबकि रिकवरी रेट 62 प्रतिशत से अधिक पहुंच गया है। हालांकि संक्रमण दर के मामले में भी राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है जो चिंता का विषय है।

मंगलवार को राज्य की संक्रमण दर 4.61 प्रतिशत पहुंच गई है। इधर टिहरी जिले में मरीजों के तेजी से बढ़ने का सिलसिला जारी है और जिले में कुल मरीजों की संख्या 308 हो गई है।

हालांकि राहत की बात यह है कि इसमें से अभी तक 252 ठीक भी हो चुके हैं। राज्य में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 83 हो गई है। इसमें से सबसे अधिक 48 कंटेनमेंट जोन हरिद्वार जिले में हैं।

राज्य में कोरोना जांच और स्क्रीनिंग को बढ़ाने के लिए सरकार ने 11 ट्रूनेट मशीने खरीदी हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य महानिदेशालय के स्टोर रूम में ये सभी मशीने पहुंच गई।

अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि इन मशीनों में से चमोली में दो, टिहरी में दो, अल्मोडा में दो, रुद्रप्रयाग में एक, पिथौरागढ़ में एक, बागेश्वर में एक, चंपावत में एक और उत्तरकाशी जिले में एक मशीन लगाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में मशीनो को लगा दिया जाएगा। इसके बाद जांच की प्रक्रिया शुरू होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *