उत्तराखंड में 26 नए मामले आने से 1845 हुए मरीज
प्रदेश में देर शाम 09 और कोरोना के मामले सामने आने से आज 26 नए मरीज हो गए। उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1845 हो गई है।
राज्य में सोमवार को 17 नये कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग में तीन तीन केस सामने आए। राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 1836 पहुंच गई है।
जबकि 668 एक्टिव केस अभी भी बाकि हैं। ठीक होकर घर जाने वालों की संख्या 1135 पहुंच गई है। सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में एक केस अल्मोड़ा, दो बागेश्वर, दो पिथौरागढ़ में पाए गए। सोमवार को ठीक होकर घर जाने वालों की संख्या 24 रही।
कुल 1021 निगेटिव केस सामने आए। अभी भी 4686 मरीजों की रिपोर्ट आनी बाकि है। अभी 9485 मरीजों को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है। 1229 मरीजों की रिपोर्ट जांच को भेजी गई।
इसमें 213 सैंपल अल्मोड़ा, 50 बागेश्वर, 85 चमोली, 193 देहरादून, 200 हरिद्वार, 29 नैनीताल, 40 पौड़ी, 46 रुद्रप्रयाग, 158 टिहरी, 113 यूएसनगर, 42 उत्तरकाशी और 60 सैंपल प्राइवेट लैब के हैं।
अभी तक राज्य में कुल 46573 सैंपल लिए जा चुके हैं। राज्य में अब मरीजों के ठीक होने का रिकवरी रेट 61.28 प्रतिशत हो गया है। अभी तक राज्य में कुल लिए गए सैंपल में 4.54 प्रतिशत सैंपल ही पॉजिटिव पाए गए हैं। मृतकों की संख्या 24 हो गई है।
राज्य में अभी भी कोरेाना टेस्ट को लिए गए 4686 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। सबसे अधिक 1491 सैंपल की रिपोर्ट हरिद्वार जिले की हैं।
इसके बाद 825 अल्मोड़ा, 139 बागेश्वर, 286 चमोली, 21 चंपावत, 237 देहरादून, 177 नैनीताल, 87 पौड़ी, 69 पिथौरागढ़, 49 रुद्रप्रयाग, 568 टिहरी, 477 यूएसनगर, 260 उत्तरकाशी के हैं।
एक्टिव केस में देहरादून के 189, हरिद्वार 124, नैनीताल 116, पौड़ी 33, पिथौरागढ़ 26, रुद्रप्रयाग 23, टिहरी 96, यूएसनगर 26, उत्तरकाशी 11, अल्मोड़ा 2, बागेश्वर 9, चमोली 10, चंपावत में तीन हैं।