पिथौरागढ़। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने हेतु सम्पूर्ण जनपद में 1 अक्टूबर 2016 से 31 अक्टूबर 2016 तक मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के समस्त 577 मतदान केन्द्रों में बी0एल0ओ0 द्वारा नये मतदाताओं से निर्धारित फार्म में आवेदन प्राप्त कर मतदाता सूची में उनके नाम जोड़े जा रहे है। इसके अतिरिक्त उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संपूर्ण जनपद में विभिन्न प्रकार से जनजागरूक अभियान चलाने के साथ ही बृहद रूप में प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से नये मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़े जाने हेतु बृहद प्रचार प्रसार हेतु जिला मुख्यालय स्थित सभी परिवहन विभाग की बसों तथा रसोई गैस सिलैण्डरों में पॉम्प्लेट चस्पा किये गये ताकि घर घर तक इस अभियान के बारे में लोगों को अवगत कराया जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी ऐसे मतदाताओं से अपील की है कि जिनकी उम्र 18 वर्ष है वह मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जोड़े।