उत्तराखंड राज्य में कोरोना के 69 नए मरीज मिलने से 1724 हुए संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को 1082 केस की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी तक कुल निगेटिव केस की संख्या 35,670 हो गई है। पॉजिटिव केस 15 देहरादून में आने के साथ ही तीन चमोली, छह हरिद्वार, सात रुद्रप्रयाग, एक टिहरी, पांच यूएसनगर में पाए गए हैं।शुक्रवार को 895 सैंपल नये जांच को भेजे गए हैं। 253 अल्मोड़ा, 58 चमोली, 71 देहरादून, 155 हरिद्वार, 63 नैनीताल, 64 पौड़ी, 50 रुद्रप्रयाग, 27 टिहरी, 68 यूएसनगर, 60 उत्तरकाशी और 26 सैंपल प्राइवेट लैब में जांच को भेजे गए।

राज्य में शुक्रवार को 37 नये कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें 15 अकेले देहरादून के ही हैं। अब  कुल पॉजिटिव केस की संख्या 1692 पहुंच गई है। वहीं, 895 मरीज ठीक भी गए हैं। शक्रवार शाम तक कुल 69 कोरोना के मामले आने से प्रदेशभर में संक्रमितों की संख्या 1724 हो गई है।

उत्तराखंड राज्य में कोरोना के 69 नए मरीज मिलने से 1724 हुए संक्रमित

अभी 15,102 लोग संस्थागत क्वारंटाइन हैं। डबलिंग रेट अभी 17.28 दिन तो रिकवरी रेट 52.90 प्रतिशत है। कुल सैंपल में पॉजिटिव आने वाले सैंपल का प्रतिशत 4.53 प्रतिशत है । लेकिन, शाम को 32 और नए केस सामने आए हैं।  प्रदेश में शुक्रवार देर शाम तक कुल 69 मामने सामने आए हैं। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1724 पहुंच गई है।

राज्य में अभी तक कुल 19 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई है। हालांकि अधिकतर मामलों में कोरोना पॉजिटिव की मौत के लिए स्वास्थ्य विभाग दूसरे कारण बता रहा है। 19 में एक की मौत के कारण को स्पष्ट नहीं बताया जा रहा है।
 
अभी राज्य में 4417 रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इनमें सबसे अधिक 1948 हरिद्वार, 430 अल्मोड़ा, 64 बागेश्वर, 161 चमोली, 72 चंपावत, 85 देहरादून, 135 नैनीताल, 162 पौड़ी, 123 पिथौरागढ़, 89 रुद्रप्रयाग, 583 टिहरी, 382 यूएसनगर, 183 उत्तरकाशी की रिपोर्ट हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *