उत्तराखंड में मिले कोरोना के 143 नए मरीज, संख्या 6100 के पार
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को यूएस नगर में 51, देहरादून में 46, हरिद्वार में 26, उत्तरकाशी में छह, नैनीताल में पांच, अल्मोड़ा में तीन, पौड़ी में तीन जबकि रुद्रप्रयाग, टिहरी और चमोली में एक- एक मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे 71 लोग ठीक हो गए जिससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3566 हो गई है और अस्पतालों में अब 2437 मरीज इलाज के लिए भर्ती हैं।
उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के 143 नए मरीज मिले। इससे कुल मरीजों की संख्या 6104 पहुंच गई है। 71 मरीज अस्पतालों से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए जिससे ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 3566 हो गई है।
राज्य में संक्रमण दर 4.6 प्रतिशत
रविवार को राज्यभर से कुल 2379 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिसमें से सबसे अधिक 597 हरिद्वार जिले से, 262 देहरादून से, 244 टिहरी से भेजे गए हैं। राज्य में अभी तक कुल 141431 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। जिसमें से 126505 नेगेटिव जबकि 6104 पॉजिटिव आए हैं। कुल 6090 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। राज्य में कोरोना मरीजों के दोगुना होने की दर 22 दिन, मरीजों के ठीक होने की दर 58 प्रतिशत जबकि संक्रमण दर 4.60 प्रतिशत है।
राज्य में 223 कंटेनमेंट जोन बनाए गए
राज्य में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन की संख्या में रिकार्ड इजाफा हुआ है। शनिवार तक राज्य में कुल 189 कंटेनमेंट जोन थे जिनकी संख्या अब बढ़कर 223 हो गई है। यह राज्य में कंटेनमेंट जोन की सर्वाधिक संख्या है। अकेले हरिद्वार जिले में 182 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। जबकि देहरादून में 12, यूएस नगर में 26 और उत्तरकाशी जिले में तीन कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इधर राज्य में तीन जिलों में मरीजों की संख्या एक हजार से अधिक हो गई है। सबसे अधिक 1437 मरीज देहरादून जिले में, 1129 हरिद्वार में जबकि 1025 मरीज यूएस नगर में हो गए हैं।