उत्तराखंड में खत्म होंगे 14 एलिफेंट रिजर्व
बोर्ड बैठक के लिए तैयार प्रस्ताव के अनुसार प्रदेश में दून से लेकर शारदा नदी तक करीब 5200 वर्ग किलोमीटर का एरिया एलिफेंट रिजर्व के नाम पर नोटिफाई है।
प्रदेश में विकास परियोजना की राह से वाइल्ड लाइफ का अड़ंगा दूर करने के लिए सरकार शिवालिक सहित प्रदेश में 14 एलिफेंट रिजर्व खत्म करने जा रही है। आज (मंगलवार) होने वाली स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड की बैठक में यह प्रस्ताव लाया जाएगा।
प्रदेश में 14 जगह एलिफेंट कोरिडोर हैं। इनके आसपास के क्षेत्रों को एलिफेंट रिजर्व के नाम से राज्य सरकार ने नोटिफाई किया है। शिवालिक रिजर्व के कारण जौलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तार में दिक्कत आ रही है। इस कारण सरकार शिवालिक समेत अन्य एलिफेंट रिजर्व को डिनोटिफाई करने जा रही है।