उत्तराखंड में मिले 12 पाॅजिटिव, 13 दिन बाद एक कोरोना संक्रमित की मौत
दून अस्पताल में इलाज करा रहे एक संक्रमित की मौत हो गई। राज्य भर में इलाज करा रहे व होम आइसोलेशन में रह रहे 28 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जिससे ठीक होने वालों की संख्या तीन लाख 29 हजार को पार कर गई। जबकि अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या महज 249 रह गई है। राज्य में संक्रमण की दर 0.07 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 96 प्रतिशत हो गई है।
उत्तराखंड में राज्य में मंगलवार को कोरोना के 12 नए मरीज मिले और एक संक्रमित की मौत हो गई। कोरोना संक्रमण के बाद मरीज की मौत का मामला राज्य में 13 दिन बाद सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल में एक- एक, देहरादून में चार, हरिद्वार में दो, यूएस नगर में तीन नए मरीज मिले।
प्रदेशभर में मंगलवार को 17 हजार के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जबकि तकरीबन इतने ही सैंपल की जांच रिपोर्ट आई। मंगलवार को हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती ब्लैक फंगस के 10 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया। जबकि राज्य भर में 67 हजार से अधिक लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए गए।