100 साल की मां को चारपाई पर घसीटते हुए बैंक ले जाना पड़ा, मैनेजर निलम्बित

100 साल की मां को चारपाई पर घसीटते हुए बैंक ले जाना पड़ा

घटना 11 जून की है, पूँजीमती शिखा अपनी मां लाभो बाग को खाट में खीचते हुए उत्कल ग्रामीण बैंक की स्थानीय शाखा ले गई।लॉकडॉन के दौरान राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार जनधन खतधारी गरीबों को प्रतिभा 500 रुपये दे रही है। तीन माह में 100 वर्षीय लाभो बाग के खाते में ढेर सारे हजार रुपये जमा हो गए थे।

ओडिशा के नुआपड़ा जिले के खरिया ब्लॉक के बरगांव से एक ऐसी घटना सामने आई है,जिसने भानवता शर्मसार कर दिया। एक 70 वर्षीय वृद्धा 100 साल की मां को चारपाई पर घसीटते हुए बैंक ले जाना पड़ा। जनधन योजना के तहत खाते में आई राशि निकालने के लिए बैंक के अफसरों ने बिना खाताधारक के सदेह उपस्थित हुए रुपये देने से मना कर दिया था ।

इन रूपियो को लेने जब पूँजीमती बैक पहुंचे तो कम्रियो ने यह कहकर लौटा दिया की हितग्राही के आने पर ही पैसा दिया जाएंगे।पूँजीमती ने उन्हें बताया भी की शतायु मां बीमार है | फिलहाल जांच के बाद सम्बंधित बैंक के मैनेजर को निलम्बित कर दिया गया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *