मुंबई, प्रेट्र। दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के ग्रुप ‘बी’ मुकाबले के पहले दिन महाराष्ट्र के कार्यवाहक कप्तान स्वप्निल गुगाले (नाबाद 152) और अंकित बावने (नाबाद 120) ने शतक जड़े। इसके चलते महाराष्ट्र ने गुरुवार को दो विकेट पर 290 रन बनाकर बड़े स्कोर की नींव रखी।
वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी महाराष्ट्र को नवदीप सैनी (2/43) ने आधे घंटे के अंदर ही दो झटके दे दिए। 41 रन के स्कोर तक हर्षद खादीवाले (10) और चिराग खुराना (04) पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद स्वप्निल और अंकित ने विकेट गिरने का सिलसिला रोका। दोनों दिन का खेल खत्म होने तक तीसरे विकेट के लिए नाबाद 249 रन की साझेदारी कर चुके हैं। दिल्ली ने पहले दिन सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, लेकिन नवदीप को छोड़कर किसी भी गेंदबाज को सफलता नहीं मिली।
चहल के छक्के से हरियाणा हावी
जमशेदपुर। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (6/44) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत हरियाणा ने कीनन स्टेडियम में यहां रणजी ट्रॉफी के ग्रुप ‘सी’ के मुकाबले के पहले दिन हैदराबाद को 191 पर समेट दिया। स्टंप तक हरियाणा की टीम को एक ओवर खेलने का मौका, लेकिन वह गुरुवार को खाता नहीं खोल सकी।
हैदराबाद के कप्तान एस बद्रीनाथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला उस समय गलत साबित हुआ जब 26 रन तक दो विकेट गिर गए। इसके बाद चहल हावी हो गए। उन्होंने बी अनिरुद्ध (17), बद्रीनाथ (27), बीपी संदीप (44), के सुमंत (35), सीवी मिलिंद (08) और विशाल शर्मा (00) को पवेलियन भेजकर हैदराबाद की कमर तोड़ दी। इसके बाद संजय पहल (2/31) ने अंतिम दोनों विकेट लेकर हैदराबाद की पारी का अंत किया।
युवी, मान के शतकों से पंजाब मजबूत
रोहतक। कप्तान युवराज सिंह (नाबाद 164) और गुरकीरत सिंह मान (नाबाद 101) के शतकों की मदद से पंजाब ने मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप ‘ए’ के मुकाबले के पहले दिन तीन विकेट पर 347 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। पंजाब की ओर से जीवनजोत ङ्क्षसह (61) ने भी अर्धशतक जड़ा।
लाहली स्थित चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम में मध्य प्रदेश के कप्तान देवेंद्र बुंदेला ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। हालांकि पंजाब की शुरुआत ठीक नहीं रही। उसने 15 रन के स्कोर तक मानव वोहरा (02) और उदय कौल (06) के विकेट गंवा दिए। इसके बाद जीवनजोत और युवराज ने तीसरे विकेट के लिए 180 रन जोड़े। ईश्वर पांडे (2/95) ने जीवनजोत को बोल्ड कर यह साझेदारी तोड़ी। इसके बाद भी गेंदबाजों को राहत नहीं मिली। दिन का खेल खत्म होने तक युवराज चौथे विकेट के लिए जीवनजोत के साथ नाबाद 152 रन जोड़ चुके हैं।
कर्नाटक के सामर्थ ने जड़ा शतक
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। सलामी बल्लेबाज रवि कुमार सामर्थ (नाबाद 118) के शतक और करुण नायर के अर्धशतक (74) की मदद से से कर्नाटक ने झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप ‘सी’ के मुकाबले के पहले दिन तीन विकेट पर 248 रन का स्कोर बनाया। झारखंड की ओर से तीनों विकेट आशीष कुमार (3/47) ने झटके।
ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक की टीम ने 32 रन तक मयंक अग्रवाल (15) और रॉबिन उथप्पा (02) के विकेट गंवा दिए। ऐसे करुण और सामर्थ ने तीसरे विकेट के लिए 155 रन जोड़कर अपनी टीम को मजबूती दी। दिन का खेल खत्म होने तक सामर्थ चौथे विकेट के लिए एमके अब्बास (नाबाद 28) के साथ नाबाद 61 रन जोड़ चुके हैं।