लखनऊ। उत्तर पुलिस के प्रबंधन को बेहतर और सस्ती तकनीकी से लैस करने के लिए कानपुर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान सहयोग करेगा। पुलिस महानिदेशक कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि आईआईटी कानपुर के प्रतिनिधि मण्डल एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के बीच निकट भविष्य में एमओयू पर हस्ताक्षर करने के लिए यहां आज बैठक हुई।
उन्होंने बताया कि इस बैठक में यह निर्णय किया गया कि आईआईटी पुलिस को उसकी क्षमताओं में वृद्धि, पुलिस की साईबर क्षमता में वृद्वि करने, उच्चीकृत सोशल मीडिया लैब की स्थापना करने, रेडियो मुख्यालय की संचार व्यवस्था का अध्य्यन कर संचार व्यवस्था को उच्चीकृत करने में सहयोग देगा।
इसके अलावा संस्थान, पुलिस की ड्रोन तकनीक का अध्य्यन कर अच्छी क्षमता वाले सस्ते ड्रोन उपलब्ध कराने में भी सहयोग करेगा । यह कुम्भ मेला-2019 में अपना महत्वपूर्ण सहयोग देगा । इसके अलावा यातायात प्रवर्तन के लिए कम कीमत के ब्रीथ एनाइलजर विकसित कर उपलब्ध करायेगा।