देहरादून: प्रदेश महिला कांग्रेस ने पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर झूठी खबर प्रसारित करने पर एक समाचार चैनल के विरोध में प्रदर्शन किया और चैनल का पुतला दहन किया। रविवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में महिला कांग्रेस की कार्यकत्र्ता राजपुर रोड स्थित एस्लेहाल चौक पर एकत्र हुईं और समाचार चैनल के विरुद्ध नारेबाजी की।
इसके बाद उन्होंने एक पुतले को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान ज्योति रौतेला ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के एक बयान को समाचार चैनल ने अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए दूसरे प्रकरण से जोड़ दिया और उसे सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया। रौतेला ने कहा कि कुछ समाचार चैनल केंद्र सरकार की विफलताओं को उजागर करने के बजाय देश में अराजकता फैलाने वाले समाचारों को प्रसारित कर सर्व धर्म समभाव के माहौल को खराब कर रहे हैैं।
कांग्रेस ऐसे सभी चैनल का सड़क से लेकर सदन तक कड़ा विरोध करेगी। प्रदर्शन करने वालों में पार्षद कोमल बोहरा, बाला शर्मा, मीना रावत, नजमा खान, गायत्री देवी, अनुराधा तिवाड़ी, कृष्णा, शशि बाला कनौजिया, शुभम वर्मा, चंचल खत्री, रीना ङ्क्षसघल, मालती देवी आदि मौजूद रहे।
शिवगंगा एनक्लेव समिति ने उठाया सुधार का बीड़ा
शिवगंगा एनक्लेव जन कल्याण समिति की बैठक में कालोनी की बेहतरी के लिए विभिन्न निर्णय लिए गए।
रविवार को आयोजित बैठक में तय किया गया कि कालोनी में जो भी स्ट्रीट लाइट खराब होगी, उसको समिति अपने खर्च पर ठीक कराएगी। इसके लिए समिति इलेक्ट्रीशियन को कम खर्च पर रखेगी। वहीं, बैठक में कालोनी में स्ट्रीट लाइटों के रखरखाव व सफाई व्यववस्था में सभी से सहयोग की अपील की गई। इस अवसर पर राजपाल सिंह, निशीथ सकलानी, कृपाल सिंह, केसर सिंह, देवेंद्र चौहान, धन सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।