देहरादून: साँप/बिच्छु की परवाह न करते हुए बेजुबान को बचाने के लिए उतरे एस. डी. आर. एफ. के जवान।
कल दिनांक 25/08/2019 को वेब मीडिया असोसिएशन उत्तराखंड के उपाध्यक्ष हिमांशु शर्मा को श्री दिनेश पूरी, श्री हरीश पूरी एवं श्री हीरा चंद द्वारा सूचना मिली की एक गाय गहरे नाले में गिरी देखी गयी है जिसका स्वयं बाहर आना नामुमकिन है। तत्पश्चात समय न गवाते हुए देहरादून के एस.डी. आर. एफ. कंट्रोल रुम में सूचना दी गयी और उनसे जल्द मदद की गुहार लगाई गई। रात के 12 बज जाने की वजह से अंधेरा बहुत घना था तथा नाले के आसपास जंगली साँप और बिच्छु भी दिखाई दे रहे थे।
एस.डी. आर. एफ. ने समय न गवाते हुए तुरंत कार्यवाही की और अपनी टीम के साथ सहस्त्रधारा से क्लेमेनटाउन के लिए निकल गए। उक्त समय मे स्थानीय लोगो की मदद से नाले के आस पास से जगह बनाई गई जिससे गाए को बाहर निकाला जा सके। एस. डी. आर. एफ. टीम के हेड कॉन्स्टेबल हृदेश परिहार, कॉन्स्टेबल हिमांशु नेगी, कॉन्स्टेबल दीपक नेगी, कॉन्स्टेबल पुष्कर जीना, कांस्टेबल मनीष चौहान, कॉन्स्टेबल रणवीर सिंह ने आते ही अपनी सूझ बूझ से गाय को बाहर निकलने की भूमिका बनाई और उसमें लग गए। नाला गहरा होने के कारण गाय का बाहर आना मुश्किल हो रहा था, इसको देखते हुए एस. डी. आर. एफ. के जवानों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए नाले में जाने का फैसला किया और रस्सी के सहारे गाय को सकुशल बाहर निकाला।
ट्रू इंडियन न्यूज़ एस. डी. आर. एफ. के सभी जवानों को सलाम करती है जिनकी सूझ बूझ से एक बेजुबान को नई जिंदगी मिल सकी, आशा है हमारे देश मे इसी तरह इंसानियत भरे वाक्य हर जगह देखने को मिले।