अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की फैमिली आगरा पहुंची

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने भी ट्वीट किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प का स्वागत करते हुए लिखा कि “प्रभु श्री राम की पवित्र भूमि पर आपका स्वागत है। मुझे यकीन है कि यह ऐतिहासिक यात्रा, विश्व के सबसे पुराने लोकतंत्र और सबसे बड़े लोकतंत्र के महान नेता और दो महान देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करेगी।”

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प का पहला भारत दौरे खासी सुर्खियों में है। सोमवार को भारत पहुंचने के बाद दिन में अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम में शिरकत के बाद दुनिया के सात अजूबों में शामिल प्रेम की अद्भुत निशानी ‘ताजमहल’ देखने उत्तर प्रदेश आये ट्रम्प परिवार का ट्विटर यूजर्स ने #रामरामट्रम्प कह कर अभिनन्दन किया। ट्रम्प परिवार जब ताजमहल का दीदार कर रहा था, उस वक़्त ट्विटर इंडिया पर #रामरामट्रम्प ट्रेंडिंग में था।

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा के तहत अहमदाबाद के बाद आगरा पहुंचे थे।  अहमदाबाद में उनका स्वागत प्रधानमंत्री मोदी तो आगरा में यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।

योगी ने कहा ‘प्रभु श्री राम की पावन धरती पर स्वागत है’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प औऱ उनकी पत्नी मेलानिया का उत्तर प्रदेश आगमन पर अपने अंदाज में स्वागत किया।

योगी ने अंग्रेजी में ट्विटर पर लिखा..

प्रभु श्री राम की पावन धरती पर राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प और अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प का स्वागत है।

विश्व के सबसे पुराने लोकतंत्र के महान नेता का विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का यह ऐतिहासिक दौरा दौरा, दोनों देशों के रिश्ते को और मजबूत बनाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *