ये टीम बनेगी फीफा वर्ल्‍ड कप 2018 की चैंपियन : युवराज सिंह

नई दिल्ली।टीम इंडिया के खिलाड़ी युवराज सिंह इनदिनों फुटबॉल विश्व कप का आनंद ले रहे हैं। विश्वकप में भाग ले रही सभी टीमें खताब की जीत के लिए मेहनत कर रही हैं तो वहीं युवी ने भविष्यवाणी करके बताया कि इस बार फीफा वर्ल्ड कप में कौन सी टीम विजेता बनेगी। युवराज सिंह का कहना है कि इस बार फ्रांस खिताब जीतेगा। वहीं, युवी ने गोल्डन बूट के लिए नेमार जूनियर का नाम लिया है। बता दें, नेमार जूनियर ब्राजील के खिलाड़ी हैं।

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से युवराज सिंह ने एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में युवी ने कहा, ‘जैसा की आप सब जानते हैं कि क्रिकेट मेरी पहली पसंद है और फुटबॉल दूसरी। फुटबॉल विश्व कप शुरू हो चुका है। मुझे लगता है कि इस बार फ्रांस जीतने वाला है और नेमार जूनियर गोल्डन बूट का खिताब जीतेंगे।’

इस बार फुटबॉल विश्व कप रुस में खेला जा रहा है। ये वर्ल्ड कप 14 जून से शुरू हुआ। इस विश्व कप में दुनिया की 32 टीमें भाग ले रही हैं। फीफा वर्ल्डकप का पहला मैच रूस और सऊदी अरब के बीच खेला गया, जिसमें रूस ने 5-0 से जीत हासिल की।

इसके बाद 15 जून को इजिप्ट और उरुग्वे के बीच मैच खेला गया। इस मैच में उरुग्वे ने 0-1 से जीत हासिल की। वहीं 15 जून के दूसरे मैच में ईरान ने मोरक्को को 1-0 से हरा दिया था। आईपीएल में युवराज सिंह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। अभी युवराज सिंह आराम कर रहे हैं और क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। युवराज सिंह ने भारत के लिए पिछले साल मैच खेला था उसके बाद से वो टीम इंडिया से बाहर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *