देहरादून। मुख्यमंत्री हरीश रावत नैनीताल एवं हरिद्वार भ्रमण के पश्चात हरिद्वार से सड़क मार्ग से देहरादून पहुंचते ही सचिवालय में देर सायं डेंगू एवं चिकनगुनिया की रोकथाम एवं पीडितों की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, नगर विकास जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा की।
उन्होंने निर्देश दिये कि इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग पूरे प्रदेश में की गई व्यवस्थाओं का पूरा विवरण तैयार कर उपलब्ध करायें। इस बीमारी को महामारी के रूप में प्रचारित किया जा रहा है। मामूली बुखार को भी लोक डेंगू समझ रहे है, जिसके प्रति भी लोगों को जागरूक किया जाय। उन्होंने अस्पतालों में पर्याप्त बेड, मेडिसिन, ब्लड, प्लेट्लस की व्यवस्था रखने तथा नगर निगमों को उपलब्ध करायी गई फाॅगिंग मशीने से फाॅगिंग कराने, सफाई अभियान संचालित करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि बुधवार को इस संबंध में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी उपलब्ध करायें तथा लोगों को इस रोग के प्रति जागरूक किया जाय।
स्वास्थ्य विभाग पूरे प्रदेश में की गई व्यवस्थाओं का पूरा विवरण तैयार कर उपलब्ध करायें। इस बीमारी को महामारी के रूप में प्रचारित किया जा रहा है। मामूली बुखार को भी लोक डेंगू समझ रहे है, जिसके प्रति भी लोगों को जागरूक किया जाय। उन्होंने अस्पतालों में पर्याप्त बेड, मेडिसिन, ब्लड, प्लेट्लस की व्यवस्था रखने तथा नगर निगमों को उपलब्ध करायी गई फाॅगिंग मशीने से फाॅगिंग कराने, सफाई अभियान संचालित करने के निर्देश दिये।
बैठक में सचिव डीएस गब्र्याल, सचिव गृह एवं आयुक्त गढ़वाल विनोद शर्मा, जिलाधिकारी देहरादून रविनाथ रामन, महानिदेशक स्वास्थ्य, दून मेडिकल काॅलेज के प्रधानाचार्य एवं सीएमएस के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे।