वियतनाम में लगी भीषण आग में जलकर 13 लोगों की मौत

हनोई। वियतनाम के हो ची मिन्ह शहर के एक इमारत परिसर में आग लगने से कम से कम13 लोगों की मौत हो गई और27 अन्य घायल हो गए। शहर के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। शहर के अग्नि एवं पुलिस विभाग के अधिकारी ने बताया कि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि सुबह में लगी आग की वजह से कोई लापता है या नहीं। साथ ही उन्होंने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देने से इंकार कर दिया।

छह साल पहले बनी इस परिसर की तीनइमारतों में 700 से ज्यादा अपार्टमेंट हैं। वियतनाम की आधिकारिक समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने और ऊंची मंजिलों से कूदने की वजह से हुई है। खबर में बताया गया कि यह आगबेसमेंट के पार्किंग क्षेत्र में लगी और उसके बाद फैल गई।

दमकल के 200 से ज्यादा कर्मियों को आग पर काबू पाने में एक घंटे से ज्यादा का समय लगा। देश के दक्षिणी कारोबारी हब के एक ट्रेड सेंटर में साल 2002 में लगी आग में कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई थी जो वियतनाम के सबसे बुरे अग्निकांडों में से एक था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *