वायुसेना का एएन-32 विमान हुआ लापता

नई दिल्ली। असम के जोरहाट से उड़ान भरने के बाद भारतीय वायुसेना का एएन-32 विमान लापता हो गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पिछले ढाई घंटे में एएन-32 विमान से कोई संपर्क नहीं हुआ है। लापता हुए विमान एएन-32 में चालक दल के आठ सदस्य और पांच यात्री सवार थे।

वायुसेना ने एएन-32 विमान का पता लगाने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों को काम पर लगाया है जिसमें सुखोई-30 और सी-130 शामिल है। ऐसा कहा जा रहा है कि जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरने के बाद करीब एक बजे के बाद उसका रडार से संपर्क टूट गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *