कोरोनोकाल में उत्तराखंड का GST कलेक्शन 7 फीसदी बढ़ा

कोरोनोकाल में उत्तराखंड का GST कलेक्शन 7 फीसदी बढ़ा

कोरोना के कारण देशभर में लॉकडाउन से उद्योग धंधे व व्यापारिक गतिविधयां करीब तीन महीने तक पूरी तरह बंद रहीं। इसके बावजूद उत्तराखंड में अगस्त 2020 का जीएसटी कलेक्शन 1006 करोड़ पहुंच गया है। राज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिशनर गौरव पंत के अनुसार उत्तराखंड में फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स, आयरन, पावर आदि सेक्टर ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

लॉकडाउन के बावजूद उत्तराखंड में अगस्त तक के जीएसटी कलेक्शन में बीते वर्ष के मुकाबले सात फीसदी वृद्धि दर्ज की गई है। उत्तराखंड देश के चुनिंदा पांच राज्यों में शामिल है, जहां लॉकडाउन के बीच भी अगस्त के जीएसटी रेवेन्यू में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। अगस्त 2019 में उत्तराखंड का जीएसटी कलेक्शन 941 करोड़ रुपये था।

इस कारण राज्य के जीएसटी कलेक्शन में इस बार वृद्धि दर्ज हो रही है। देश में केवल पांच राज्य उत्तराखंड, राजस्थान, यूपी , नागालैंड, छत्तीसगढ़ ऐसे रहे, जिनकी अगस्त के जीएसटी रेवेन्यू में वृद्धि हुई। अनलॉक से व्यापारिक गतिविधियों में धीरे-धीरे छूट बढ़ रही है। भविष्य में कलेक्शन में तेजी की उम्मीद है। वहीं पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में भी अगस्त माह का जीएसटी कलेक्शन दो फीसदी बढ़ा है।  अगस्त 2020 का कलेक्शन 5098 करोड़ रहा।

कोरेाना के कारण हुए लॉकडाउन ने उत्तराखंड में सेवा क्षेत्र को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। इसमें भी राज्य के पर्यटन उद्योग पर सबसे ज्यादा मार पड़ी है। इसके अलावा ऑटो मैन्युफैक्चरिंग, आईटी सर्विस, खनन, पार्किंग, होटल आदि सेवा क्षेत्र प्रभावित हुए हैं।

अनलॉक के बाद सरकार का जोर कारोबारी गतिविधियों को फिर से पटरी पर लाने का है। अनलॉक के बाद सिडकुल सहित अन्य उद्योगों में उत्पादन धीरे-धीरे बढ़ रहा है। बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को अब कम कागजी कार्रवाई करनी पड़ रही है। इससे पर्यटन को बल मिलेगा। स्थानीय स्तर पर व्यापारिक गतिविधियां बढ़ रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *