उत्तराखंड की राजधानी हफ्ते में दो दिन रहेगी बंद, शहरभर में होगा सैनिटाइजेशन

उत्तराखंड की राजधानी हफ्ते में दो दिन रहेगी बंद

आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानें-प्रतिष्ठान ही तय अवधि में खुले रहेंगे। सरकार के आदेश के बाद डीएम ने भी देहरादून नगर निगम क्षेत्र के लिए आदेश जारी कर दिया।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए त्रिवेंद्र सरकार ने देहरादून के लिए बड़ा फैसला लिया है। यहां अब हालात सामान्य होने तक हर शनिवार और रविवार को देहरादून शहर पूरी तरह बंद रहेगा।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने समीक्षा के दौरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जरूरी निर्देश दिए। इसके तहत हर शनिवार और रविवार को दो दिन दून में सघन सेनेटाइजेशन होगा।

दून सब्जी मंडी को भी संक्रमण से मुक्त किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सब्जी मंडी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाने को भी कहा। हाल में नैनीताल-देहरादून में कोरोना के मामलों का ग्राफ बढ़ा है। नैनीताल जिला रेड जोन में शामिल हो चुका है। मुख्यमंत्री ने इस पर चिंता भी जाहिर की है।
निर्देश

  • ये खुलेंगे: फल-सब्जी, दवा, डेयरी सेवा और पेट्रोल पंप ही खुले रहेंगे।
  • ये बंद रहेंगे: रिपेयरिंग वर्कशॉप, हार्डवेयर स्टोर, कपड़ा, ज्वेलरी, कंप्यूटर रिपेयरिंग, जूते-चप्पल, इलेक्ट्रॉनिक्स, पार्लर, बार्बर, स्पा सेंटर आदि दुकानें, निजी-सरकारी कार्यालय आवश्यक सेवाओं को छोड़कर एवं पब्लिक ट्रांसपोर्ट।

स्कूल नहीं बनेंगे क्वारंटाइन सेंटर

प्रवासियों के लिए सरकारी स्कूलों में क्वारंटाइन सेंटर नहीं बनाए जाएंगे। सरकार होटल-धर्मशाला और लॉज को क्वारंटाइन सेंटर बनाएगी। आयुष डॉक्टर, फार्मासिस्ट और पैरामेडिकल स्टाफ को भी ट्रेनिंग दी जाएगी। स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने डीजी हेल्थ को यह आदेश जारी किए हैं।

स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने बताया कि कोरोना टेस्ट संख्या बढ़ाने के लिए प्राइवेट लैब और बाहरी राज्यों की लैब एवं निजी मेडिकल कॉलेजों से तालमेल बनाने को भी कहा गया है। नेगी ने जानकारी दी कि इस पर होने वाला खर्च मुख्यमंत्री राहत कोष से वहन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *