ब्लैक फंगस की दवा के लिए अब उत्तराखंड को नहीं देखना होगा दूसरे राज्य का मुंह

ब्लैक फंगस की दवा के लिए अब उत्तराखंड को नहीं देखना होगा दूसरे राज्य का मुंह

सचिव स्वास्थ्य डॉ पंकज पांडेय ने बताया कि रुद्रपुर फैक्ट्री को 15 हजार इंजेक्शन का आर्डर दिया गया है जो 27 मई को राज्य को मिल जाएंगे। उन्होंने बताया कि उसके बाद सात हजार इंजेक्शन का एक और ऑर्डर कंपनी को दिया गया है। उन्होंने बताया कि कंपनी को अन्य राज्यों को दवा देने से मना नहीं किया गया है लेकिन कंपनी राज्य की जरूरतों का भी ख्याल रखेगी। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से चिह्नित 12 कोविड अस्पतालों को ब्लैक फंगस की दवा सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी। जो अस्पताल डेडिकेटेट कोविड अस्पताल नहीं हैं उन्हें सरकार की ओर से कोई मदद नहीं दी जाएगी।

ब्लैक फंगस की दवा एम्फोटेरेसिन बी की कमी राज्य में जल्द दूर होने वाली है। रुद्रपुर की फैक्ट्री में इस बीमारी की दवा एम्फोटेरेसिन बी का उत्पादन शुरू हो गया है और गुरुवार को राज्य को इस दवा के 15 हजार इंजेक्शन मिल जाएंगे। इससे राज्य को बड़ी राहत मिल जाएगी। ब्लैक फंगस की दवा एम्फोटेरेसिन बी की राज्य में खासी कमी चल रही है। अभी राज्य के पास सिर्फ तीन सौ के पास ही इंजेक्शन बचे हुए हैं। हर दिन बड़ी संख्या में मरीजों के सामने आने से दवाई की मांग बढ़ रही है। लेकिन राहत की बात यह है कि राज्य में स्थित दवा फैक्ट्री में उत्पादन शुरू हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *