गैरसैंण में होगी उत्तराखंड भाषा संस्थान की स्थापना
त्रिवेंद्र सरकार के गैरसैंण को राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने के बाद वहां विभिन्न संस्थानों की स्थापना की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गैरसैंण में उत्तराखंड भाषा संस्थान की स्थापना इसी दिशा में बढ़ाया गया कदम है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड भाषा संस्थान की स्थापना गैरसैंण में करने के निर्देश दिए हैं। संस्थान के लिए भूमि खरीदने के उद्देश्य से 50 लाख की धनराशि का प्रविधान किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गैरसैंण में ग्रीष्मकालीन राजधानी के अनुरूप आवश्यक सुविधाओं के विकास की कार्ययोजना बनाई जा रही है। उत्तराखंड के केंद्र बिंदु गैरसैंण के विकास एवं इसके समीपवर्ती नैसर्गिक स्थलों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने पर ध्यान दिया जा रहा है। इसके साथ ही युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए भी विभिन्न योजनाएं संचालित की गई हैं।