उत्तराखंड सरकार की हर जिले की योजना का खाका तैयार, किसानों व स्थानीय लोगों की आजीविका बढ़ाने पर जोर
अब सरकार एक जिला एक उत्पाद योजना के जरिये कदमताल करेगी और राज्य के किसानों और स्थानीय लोगों की आजीविका बढ़ाने पर जोर देगी। योजना का खाका तैयार है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुताबिक, कोविड 19 महामारी के इस चुनौतीपूर्ण दौर को राज्य के लोगों के सहयोग से एक अवसर के रूप में बदलने के लिए सरकार होमवर्क में जुट गई है।
प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मूल मंत्र पर वोकल फॉर लोकल पर कदम बढ़ा रही है। खेती, उद्यम और पर्यटन के क्षेत्र में हर जिले की एक कार्ययोजना को चिह्नित कर लिया गया है।
निवेश को बढ़ावा, मेक इन इंडिया पर जोर
सरकार निवेश को बढ़ावा देने के लिए नियम कायदों को लगातार लचीला कर रही है। श्रम कानूनों में 15 संशोधन कर दिए गए हैं। अब तक उद्योगों के लिए 15 नई नीतियां बना दी गई हैं। सरकार का मेक इन इंडिया पर जोर है।
लोकल को बढ़ावा, पहचान पर फोकस
अब सरकार का लोकल उत्पादों पर जोर है। मंशा है कि राज्य के हर जिले को उसके उत्पादों और उसकी सैरगाहों से पहचाना जाए। देश और दुनिया में उनकी धूम हो।
गांवों की आर्थिकी बदलने को ग्रोथ सेंटर
हर न्याय पंचायत में ग्रोथ सेंटर बनाने की योजना पर सरकार ने काम शुरू कर दिया है। राज्य में 96 ग्रोथ सेंटर स्वीकृत हो गए हैं। स्थानीय ग्रामीणों की सहभागिता से कुछ ग्रोथ सेंटर काम करने लगे हैं।
किस जिले में कौन सा उत्पाद व सेवा का चयन
जिला कृषि उत्पाद हैंडीक्राफ्ट मैन्यूफैक्चरिंग सेवा क्षेत्र
अल्मोड़ा आचार प्राकृतिक रेशे, तांबे के बर्तन वेलनेस, पर्यटन
बागेश्वर दुग्ध आधारित उत्पाद लौह बर्तन
चमोली मछली पालन औषधीय जड़ी-बूटी, रिंगाल धार्मिक पर्यटन
देहरादून मक्का आधारित फार्मा, रक्षा उत्पाद शिक्षा, इको टूरिज्म
हरिद्वार गन्ना आधारित ऑटोमोबाइल, फार्मा धार्मिक पर्यटन
नैनीताल फल प्रसंस्करण सजावटी मोमबत्ती,ऐपण शिल्प इको टूरिज्म
पौड़ी मल्टी ग्रेन काष्ठ शिल्प
पिथौरागढ खाद्य प्रसंस्करण कार्पेट इको टूरिज्म
रुद्रप्रयाग शहद प्रसंस्करण औषधीय जड़ी बूटी,रिंगाल शिल्प इको टूरिज्म
टिहरी मसाला प्रसंस्करण औषधीय जड़ी-बूटी एडवेंचर टूरिज्म
यूएसनगर बेकरी उत्पाद चावल, मेंथा आटोमोबाइल, खाद्य प्रसंस्करण
उत्तरकाशी सेब लाल चाव, काष्ठ शिल्प धार्मिक पर्यटन