उत्तराखंड को मिली एक लाख कोविडशिल्ड वैक्सीन, कोरोना के खिलाफ जंग को मिलेगी रफ्तार
राज्य में बुधवार को एक लाख कोविडशिल्ड वैक्सीन आई। इसमें 18 प्लस और 45 प्लस दोनों कैटेगरी की वैक्सीन शामिल हैं। इन्हें सभी केंद्रों के लिए वितरित कर दिया गया है। केंद्र सरकार से बुधवार को कोविडशिल्ड की सप्लाई हुई। इसे दोनों आयु वर्ग की कैटेगरी में बांट दिया गया है। इसमें पहली डोज के साथ जिन लोगों को दूसरी डोज लगनी है, वो भी शामिल हैं। कोवैक्सीन की दूसरी डोज 30 दिन बाद और कोविडशिल्ड की दूसरी डोज 84 दिन बाद लगनी है।