मसूरी में टनल का सर्वे जल्द होगा शुरू, जाम से मिलेगी निजात

मसूरी में टनल का सर्वे जल्द होगा शुरू, जाम से मिलेगी निजात

प्राधिकरण के महानिदेशक पांडे ने चार दिन के भीतर ऑलवेदर रोड समेत कई केंद्रीय प्रोजेक्टों का मुआयना किया। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने प्राधिकरण के डीजे के समक्ष मसूरी के जाम की समस्या के हल के लिए लाइब्रेरी चौक के पास से टनल बनाने का आग्रह किया।

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की योजना परवान चढ़ी तो मसूरी के लाइब्रेरी में आए दिन लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी। प्राधिकरण के महानिदेशक आईके पांडे ने टनल का सर्वे कराने के लिए सहमति दे दी है। वहीं, ऋषिकेश-मुनिकीरेती बाईपास का भी एलाइनमेंट बदलेगा।

डीजी ने टनल बनाने पर सहमति देते हुए पहले इसका तकनीकी परीक्षण कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यदि संबंधित क्षेत्र में चट्टान तकनीकी रूप से सही पाई जाती है तो लाइब्रेरी चौक से कुछ पहले और लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय अकादमी की तरफ टनल बनाई जाएगी।

यदि यह टनल बनती है तो इससे मसूरी के जाम की आधी समस्या खत्म हो सकती है। पांडे ने सरकार को भरोसा दिया कि ऋषिकेश-मुनिकीरेती बाईपास मार्ग का एलाइमेंट भी बदला जाएगा।

लगभग 17 किमी यह बाईपास बनेगा, जिसका कुछ हिस्सा एलिवेटेड होगा। पांडे ने कहा कि इसमें कुछ हिस्सा वन क्षेत्र भी आ रहा है, लेकिन इस समस्या को दूर कर लिया जाएगा। मौजूदा बाईपास तपोवन के पास काफी संकरा है, जिससे वहां जाम लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *