मास्को। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आज कहा कि जैसे ही अमेरिका उनके साथ शिखर बैठक के लिए तैयार होता है वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने के लिए तैयार हैं। चीन की यात्रा पर गए पुतिन ने कहा, ‘‘जैसे ही अमेरिकी पक्ष तैयार होता है यह बैठक होगी। बेशक मेरी व्यस्तता पर भी यह निर्भर है।’’ इससे पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने समूह सात के देशों की आलोचना को ‘‘सृजनात्मक बकवास’’ बताते हुए उसे आज खारिज कर दिया।
चीन की यात्रा के दौरान जब पत्रकारों ने पुतिन से समूह सात के संयुक्त वक्तव्य पर टिप्पणी करने को कहा तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि यह सृजनात्मक बकवास रोकी जानी चाहिए और वास्तविक सहयोग से संबंधित ठोस मुद्दों पर ध्यान दिया जाना चाहिए।’’ रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि समूह सात एक बार फिर इस बारे में कोई सबूत देने में नाकाम रहा कि मार्च में ब्रिटेन में पूर्व दोहरे एजेंट और उनकी बेटी को जहर देने के मामले के पीछे रूस है।