उत्तराखंड के काशीपुर शहर में आज सुबह 10 बजे से 12 जुलाई तक लगा संपूर्ण लॉकडाउन

उत्तराखंड के काशीपुर शहर में आज सुबह 10 बजे से 12 जुलाई तक लगा संपूर्ण लॉकडाउन

एक शादी समारोह में शामिल लगभग 100 से अधिक लोगों पर कोरोना का खतरा लगातार मंडरा रहा था। समारोह में शामिल लोगों के सैंपल बीते 08 जुलाई को भेजे गए थे। जिसमें से शुक्रवार को कुल 24 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

उत्तराखंड के इस शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए शनिवार सुबह 10 बजे से 12 जुलाई रात 12 बजे तक तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। दो दिन में काशीपुर में 34 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद काशीपुर में 11 व 12 जुलाई का लॉकडाउन तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

सभी वाणिज्यिक गतिविधियों पर प्रतिबंध

कोरोना पॉजिटिव मिले 13 लोग विवाह समारोह में शामिल थे। एक ही दिन में 24 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में प्रशासन ने बैठक आयोजित कर काशीपुर क्षेत्र के अंतर्गत कोविड-19 के पॉजिटिव के केसों की गुणात्मक संख्या के मद्देनजर तत्काल प्रभाव से काशीपुर नगर निगम के अंतर्गत संपूर्ण काशीपुर में 11 जुलाई दिन शनिवार को सुबह 10:00 बजे से 12 और 13 जुलाई की मध्य रात्रि 12:00 बजे तक के लिए सभी वाणिज्यिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाते हुए बंद रखने का आदेश दिया है।

इस दौरान मेडिकल, निजी व सरकारी अस्पताल और दूध की डेरी खुली रहेंगी। आदेश का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 व महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज होगा। राशन की दुकानों व जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति में छूट दी गयी है। कोरोना केस मिलने पर रामश्याम कालोनी व कविनगर में कंटेनमेंट ज़ोन बनाये गए हैं।

देर रात काशीपुर में 10 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि

शुक्रवार देर रात काशीपुर में 10 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इन पॉजिटिव मरीजों में राम श्याम कालोनी निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति, थाना साबिक निवासी 25 वर्षीय युवक, काली बस्ती में 19 व 45 वर्षीय, रामनगर रोड निवासी 46 वर्षीय महिला व 20 वर्षीय युवक, रहमखानी निवासी 74 वर्षीय महिला, खालसा का 34 वर्षीय व्यक्ति तथा टांडा उज्जैन निवासी 20 वर्षीय युवक तथा कटोराताल निवासी 25 वर्षीय युवक की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

थाना साबिक व कटोराताल निवासी दो व्यक्तियों के सैंपल 09 जुलाई को लिये गये थे। इनमें थाना साबिक निवासी युवक पॉजिटिव मरीज के सम्पर्क में, जबकि कटोराताल निवासी व्यक्ति के बीमार होने की वजह से उसका सैंपल लिया गया था।

बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर होगी कार्रवाई

देहरादून जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क न लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। होम क्वारंटीन लोगों पर भी गाइडलाइन का पालन न करने पर एक्शन लिया जाएगा।

डीएम ने लोगों से अपील की कि भीड़भाड़ वाले इलाकों के साथ ही पलटन बाजार, मोती बाजार, आढ़त बाजार, हनुमान चौक, झंडा बाजार आदि जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क जरूर लगाएं। वहीं, व्यापारियों से भी इसका पालन करवाने की अपील की।

कहा कि जिन लोगों को होम क्वारंटीन किया है, अगर वह नियमों का पालन नहीं करते तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, डीएम ने कलेक्ट्रेट में डेंगू से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। उन्होंने कलेक्ट्रेट के कार्यालयों का निरीक्षण किया। साफ-सफाई के साथ ही फॉगिंग करवाई।

मास्क न पहनने पर 68 का चालान 

डीएम ने बताया कि शुक्रवार को जिले के सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर 68 लोगों का चालान किया गया। जिसमें विकासनगर में 12, डोईवाला में 21, ऋषिकेश में 23, तहसील सदर में 12 लोग शामिल हैं।

फ्लाइट से एयरपोर्ट पहुंचे 167 प्रवासियों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद क्वारंटीन किया गया। जबकि 149 लोग दूसरे राज्यों के लिए रवाना हुए। निबंधन कार्यालयों में 202 रजिस्ट्री हुई। साथ ही चिकित्साधिकारी एवं नोडल अधिकारी क्वारंटीन सेंटर डॉ. भगत सिंह पंवार को कोरोना वारियर्स चुना गया।

557 लोगों के सैंपल लिए 

डीएम ने बताया कि शुक्रवार को जिले में 557 लोगों के सैंपल लिए गए। आशा कार्यकर्ताओं ने 456 लोगों का फॉलोअप किया। दूसरे राज्यों से पहुंचे 958 लोगों को क्वारंटीन किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 34347 लोगों की सामुदायिक निगरानी की। को-मोर्बिडिटी अवस्था के 222 लोगों को चिह्नित किया। को-मोर्बिडिटी मॉनिटरिंग और सर्विलांस कंट्रोल रूम से को-मोर्बिडिटी अवस्था वाले 263 लोगों से फोन पर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *