नयी दिल्ली। टाइटन कंपनी लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 8.34 प्रतिशत बढ़कर 301.11 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 277.93 करोड़ रुपये था।
शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि निवेश योजनाओं के तहत उसने आईएलएंडएफएस और उसकी अनुषंगियों में 145 करोड़ रुपये का अंतर-कारपोरेट जमा किया था। इसके लिए प्रावधान करने से कंपनी का लाभ उसके उम्मीद से कम रहा है।
समीक्षावधि में कंपनी की कुल आय 4,595.13 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 3,603.01 करोड़ रुपये थी। इस दौरान आभूषण कारोबार से कंपनी की आय 29 प्रतिशत बढ़कर 3,582 करोड़ रुपये रही, जबकि घड़ियों के कारोबार से उसकी आय 17 प्रतिशत बढ़कर 676 करोड़ रुपये रही है।